Site icon GAIRSAIN TIMES

बाहर से उत्तराखंड आने वालों को नियमों में अब बड़ी छूट, दो हजार पास की शर्त खत्म

बाहर से उत्तराखंड आने वालों को नियमों में अब बड़ी छूट, दो हजार पास की शर्त खत्म
देहरादून। राज्य से बाहर से आने वालों
को सरकार नेबड़ी छूट दी है। दो हजार लोगों की एंट्री के नियम को समाप्त कर दिया। बाहर से आने वालों के लिए दो शर्तें रखी गईं हैं। आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त लैब की जांच रिपेार्ट होनी चाहिए। आईसीएमआर मान्य लैब के प्रमाणपत्र की जगह ट्रू-नेट टेस्ट की रिपोर्ट भी मानी जायेगी।
पर्याप्त होगी। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा।
राज्य में अभी एक दिन में ज्यादा से ज्यादा दो हजार लोगों को ही राज्य में एंट्री की अनुमति थी। पंजीकरण
http://smartcitydehradun.uk.in (smart city portal) पर कराना होगा।

Exit mobile version