महंगी बिजली दरों के खिलाफ करें आपत्ति, छह अप्रैल को नैनीताल और दस अप्रैल को देहरादून में सुनवाई
देहरादून।
राज्य में नये सिरे से बिजली दरें तय करने की कसरत चल रही है। दरें फाइनल करने से पहले जनता के सुझाव और आपत्तियां ली जा रही हैं। जन सुनवाई के लिए छह अप्रैल नैनीताल और दस अप्रैल को देहरादून में सुनवाई होगी।
हर बार सुनवाई राज्य में चार जगह होती थी। इस बार सिर्फ दो स्थानों पर जन सुनवाई होगी। गढ़वाल और कुमाऊं के पहाड़ी जिलों में सुनवाई नहीं होगी। देहरादून में दस अप्रैल को विद्युत नियामक आयोग मुख्यालय और नैनीताल में छह अप्रैल को नैनीताल कल्ब में सुनवाई होगी। सुनवाई प्रक्रिया पूरी होने के बाद उद्योग, रेलवे समेत कई और पक्षों की भी राय ली जाएगी। जो लोग सुनवाई के दौरान अपना पक्ष नहीं रख पाएंगे, उनके लिए आपत्ती व सुझाव लिखित और ऑनलाइन रखने का विकल्प रहेगा। ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग अपना पक्ष रख सकें। सुनवाई प्रक्रिया पूरी होने के बाद अप्रैल आखिरी सप्ताह में बिजली की नई दरें घोषित होंगी। जो लागू एक अप्रैल से ही होंगी। आयोग के तकनीकी सदस्य एमके जैन ने बताया कि प्रक्रिया तेजी के साथ पूरी की जा रही है। हर हाल में अप्रैल में बिजली दरें घोषित कर दी जाएंगी।