Site icon GAIRSAIN TIMES

नेत्रदान पखवाड़े में पुरानी जन जागरूरकता सामग्री बांटने पर अफसरों का जवाब तलब

नेत्रदान पखवाड़े में पुरानी जन जागरूरकता सामग्री बांटने पर अफसरों का जवाब तलब


देहरादून।

गुरुवार 25 अगस्त को नगर निगम प्रेक्षागृह में आयोजित नेत्रदान पखवाड़ा में पुरानी जन जागरूरकता सामग्री बांटने पर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का जवाब तलब किया गया। प्रभारी सचिव, स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने निदेशक एन.एच.एम डॉ. सरोज नैथनी,टीम लीडर आई.ई.सी एन.एच.एम, सुश्री ज्योति एवं नेत्र विशेषज्ञ एन.एच.एम. डॉ. अर्चना को कारण बताओ नोटिस दिया है।
प्रभारी सचिव, स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि किसी जागरूकता सामग्री का वितरण किये जाने से पूर्व विभागीय सचिव का अनुमोदन प्राप्त किया जाना आवश्यक था। सामग्री वितरण से पूर्व विभागीय सचिव का पूर्वानुमोदन क्यों प्राप्त नहीं किया गया। इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये हैं।

Exit mobile version