Site icon GAIRSAIN TIMES

पुरानी पेंशन बहाली को विधायकों ने दिया अपना समर्थन, 80 हजार कर्मचारी कर रहे हैं मांग 

पुरानी पेंशन बहाली को विधायकों ने दिया अपना समर्थन, 80 हजार कर्मचारी कर रहे हैं मांग

देहरादून।

विधायक विजय सिंह पंवार ने पुरानी पेंशन बहाली योजना को अपना समर्थन दिया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को भेजे पत्र में कहा कि पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। नई पेंशन स्कीम से कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में हो गया है। रिटायर होने वाले कर्मचारियों को गुजरबसर लायक भी पेंशन नहीं मिल रही है। नई पेंशन में पेंशनर्स से उनके बुढापे का सहारा भी छिन गया है। एनपीएस पूरी तरह बाजार आधारित योजना है। इसमें रिस्क बहुत अधिक है। राज्य में 80 हजार कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। ऐसे में इनकी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए। इसके लिए विधानसभा में संकल्प पारित किया जाए।

Exit mobile version