पुरानी पेंशन बहाली की मांग तेज, जिला स्तर पर संगठन की मुहिम होगी तेज, चुनाव हारे प्रत्याशियों से भी साधा जाएगा संपर्क
देहरादून।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के तहत पुरानी पेंशन बहाली की मुहिम को तेज किया जाएगा। जिला स्तर पर संगठन की मुहिम को बढ़ाया जाएगा। विधायकों के बाद अब दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे प्रत्याशियों को भी ज्ञापन दिया जाएगा।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मांग पूरी होने के बाद ही आंदोलन समाप्त होगा। बिना मांग पूरी हुए आंदोलन को समाप्त नहीं किया जाएगा। राज्य स्तर पर आंदोलन को तेज किया जाएगा। 25 दिसंबर को बागेश्वर में जिला सम्मेलन और अल्मोड़ा में जिला कार्यकारिणी की बैठक होगी। 24 दिसंबर को चमोली कर्णप्रयाग में जिला कार्यकारिणी की बैठक होगी। 26 दिसंबर को नैनीताल कार्यकारिणी की हल्द्वानी में बैठक होगी।
बैठक में तय हुआ कि जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देने के क्रम में विधायकों के बाद चुनाव में दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे प्रत्याशियों को ज्ञापन दिए जाएंगे। प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली कर्मचारियों की जायज मांग है। हर वर्ग, क्षेत्र से इस मांग को पूरा समर्थन मिल रहा है। ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर निगम मेयर, विधायक, सांसद सभी मांग का समर्थन कर रहे हैं। तब इस मांग को पूरा करने में क्यों देरी की जा रही है। बैठक में जिला स्तर से पदाधिकारी ऑनलाइन शामिल हुए।
सूर्य सिंह पंवार, शांतनु शर्मा, जगमोहन रावत, पुष्कर बहुगुणा, जयप्रकाश बिजल्वाण, भूपेंद्र बिष्ट, प्रवेश सेमवाल, प्रवेश उनियाल, गणेश भंडारी, लक्ष्मण कोरंगा, मनोज अवस्थी, संजीव गुसाईं, गिरीश उनियाल, विनोद मल्ल, विकास शर्मा, हरदेव सिंह रावत, डीके जोशी, खिलाफ सिंह गड़िया, विकास डबराल आदि मौजूद रहे।