पुरानी पेंशन बहाली को कर्मचारियों ने चलाया अभियान, कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन पोस्टर बैनर के साथ सोशल मीडिया पर फोटो की पोस्ट 

0
339

पुरानी पेंशन बहाली को कर्मचारियों ने चलाया अभियान, कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन पोस्टर बैनर के साथ सोशल मीडिया पर फोटो की पोस्ट

देहरादून।

पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में सोमवार को पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड से जुड़े कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाया। अपने परिवार समेत कर्मचारियों ने समूहों में पुरानी पेंशन बहाली के पोस्टर समेत फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की। सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर अभियान चलाया गया।


पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने बताया कि समूचे उत्तराखंड में कर्मचारियों ने अभियान को आगे बढ़ाया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कर्मचारियों से आह्वान किया गया था। इसी क्रम में कर्मचारियों ने परिवार समेत ऑफिसों में कर्मचारी समूह में फोटो खींच, उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड किया। अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली और प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर देश भर में कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के साथ छलावा है। इससे कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद कोई लाभ नहीं होने वाला है। उल्टा 30-35 साल की सेवा के बाद कर्मचारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उम्र के जिस पड़ाव पर कर्मचारियों को सबसे अधिक पेंशन की जरूरत होती है, उस वक्त कर्मचारी के हाथ में मामूली रकम थमाई जा रही है। इसे कर्मचारी किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे।


पुरानी पेंशन के समर्थन में विधायकों का समर्थन देने का सिलसिला जारी है। सोमवार को रामनगर के दीवान सिंह बिष्ट ने पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्र आंदोलन को अपना समर्थन दिया। इस अभियान में शांतनु शर्मा, पुष्कर राज बहुगुणा, जगमोहन सिंह रावत, हरीश नौटियाल, सुनील दत्त कोठारी, पूर्णानंद नौटियाल, एसएस चौहान, एलपी पैन्यूली, पंचम सिंह बिष्ट, बीएस पंवार, प्रताप सिंह पंवार, रमेश चंद रमोला आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here