Site icon GAIRSAIN TIMES

पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन होगा तेज, साथ आए डिग्री कालेजों के शिक्षक, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा मुहिम को दिया समर्थन 

पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन होगा तेज, साथ आए डिग्री कालेजों के शिक्षक, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा मुहिम को दिया समर्थन

देहरादून।

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलन तेज हो गया है। इस मुहिम में डिग्री कालेज के शिक्षक भी जुट गए हैं। शिक्षकों ने राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आंदोलन को अपना समर्थन दिया। डीएवी कालेज में हुई बैठक में तय हुआ कि शिक्षक भी आंदोलन में शत प्रतिशत भागीदारी निभाएंगे।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपीएस रावत ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को पूरे देश में संघर्ष जारी है। जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी ने कहा कि उत्तराखंड में ब्लॉक, जिला, मंडल स्तर पर कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है। हर कर्मचारी संगठन इस मुहिम से जुड़ गया है। विश्वविद्यालय शिक्षक संगठन के महासचिव डा यूएस राणा और डा. डीके त्यागी ने भी आंदोलन को अपना समर्थन दिया।
बैठक में प्रदेश शिक्षक संघ के प्रतिनिधि तथा गुरु राम राय, डीबीएस कॉलेज, एमकेपी कॉलेज सहित कई महाविद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया। तय हुआ कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलन तेज होगा। सड़क पर उतर कर आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर पर तेज किया जाएगा। बैठक का संचालन डीएवी पीजी कॉलेज शिक्षक संघ के महासचिव डा.डॉ राजेश पाल ने किया। बैठक में जीवन मेहता, मनोज जादोन, अतुल सिंह, रवि भूषण पांडे, विवेक त्यागी, हरिओम, अनुपमा सक्सेना, प्रदीप कोठियाल, हर्षवर्धन पन्त, सन्दीप नेगी, अटल वाजपेयी, माखन सिंह आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version