Site icon GAIRSAIN TIMES

पुरानी पेंशन के समर्थन में आगे आया अखिल भारतीय समानता मंच, जल्द दून में होगी सभी कर्मचारी संगठनों की बैठक, आंदोलन का होगा ऐलान 

पुरानी पेंशन के समर्थन में आगे आया अखिल भारतीय समानता मंच, जल्द दून में होगी सभी कर्मचारी संगठनों की बैठक, आंदोलन का होगा ऐलान

देहरादून।

अखिल भारतीय समानता मंच ने पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। मंच की ऑनलाइन बैठक में तय हुआ कि पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को तेज किया जाएगा। आंदोलन को निर्णायक स्थिति तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए जल्द सभी कर्मचारी संगठनों की देहरादून में अहम बैठक होगी।
पदाधिकारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली सभी कर्मचारी संगठनों की सबसे अहम मांग है। क्योंकि नई पेंशन स्कीम से सभी परेशान हैं। बैठक में सभी संगठनों से एकजुट होने का आह्वान किया गया। कहा कि एक एक देश, एक बात के नाम पर अलग अलग विधान कतई मंजूर नहीं किए जाएंगे। एक ही देश में कुछ कर्मचारियों को पुरानी तो कुछ को नई पेंशन का लाभ नहीं मिलना चाहिए। बल्कि सभी को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। बैठक में अखिल भारतीय समानता मंच के राष्ट्रीय महासचिव विनोद प्रकाश नौटियाल, अखिल भारतीय समानता मंच के केन्द्रीय सचिव एल पी रतूड़ी, अध्यक्ष श्याम लाल बिंजोला, प्रान्तीय महासचिव जेपी कुकरेती, वीके धस्माना, शमशेर सिंह महर, कैलाश चंद्र पुनेठा, पीसी तिवारी, एसपी सिंह कंडारी, एमडी सेमवाल, जीवन कठायत मौजूद रहे।

Exit mobile version