Site icon GAIRSAIN TIMES

तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर मेयर गामा बोले स्वच्छता सर्वे में 50 से नीचे देहरादून की लायेंगे रैंकिंग

तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर मेयर गामा बोले स्वच्छता सर्वे में 50 से नीचे देहरादून की लायेंगे रैंकिंग


मेयर सुनील उनियाल गामा के कार्यकाल को आज तीन साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर मेयर गामा ने कहा कि कोशिश यही होगी कि देहरादून नगर निगम की रैंकिंग स्वच्छता सर्वे में अगली बार 50 के अंदर आए। बताते चले कि सर्वेक्षण 2021 में देहरादून ने 82वां स्थान हासिल किया था, जबकि पिछले वर्ष के सर्वेक्षण में दून को 124 वां स्थान मिला था।
तीन साल पहले आज के दिन मेयर सुनील उनियाल गामा ने मेयर पद की शपथ ली थी। अब मेयर गामा का दो साल का कार्यकाल रह गया है। इस अवसर पर मेयर गामा ने कहा कि बीते तीन साल में नगर निगम क्षेत्र में एक अरब के बजट से विकास कार्य कराए गए हैं। इसके अलावा गांधी पार्क में ओपन जिम बनाया गया। छह नंबर पुलिया के पास स्मार्ट वेंडिंग जोन बनाया गया। इसके अलावा देहरादून में 60 हजार एलईडी स्ट्रीट लगायी गयी। कोरोना काल के चलते सैनिटाइजर अभियान को महा अभियान के तौर पर चलाया गया। डेंगू को रोकने के लिए शहर में महा अभियान के तौर पर फॉगिंग कराई गई।

Exit mobile version