Site icon GAIRSAIN TIMES

आपदा से हुए नुकसान पर सीएम ने देहरादून की इस विधानसभा के लिए दी कई कामों की स्वीकृति

आपदा से हुए नुकसान पर सीएम ने देहरादून की इस विधानसभा के लिए दी कई कामों की स्वीकृति


देहरादून।


बीती बरसात में देहरादून शहर के कई इलालों में सड़कें, नाले और पुश्ते टूटने के मामले सामने आए थे। इसी के चलते रायपुर विधानसभा में काफी नुकसान हुआ था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी घोषणा के चलते रायपुर विधानसभा में कई कामों को स्वीकृति दी है। इसके लिए लोनिवि ने टेंडर भी निकाल दिए हैं।
रायपुर विधानसभा में नगर निगम के वार्ड 46, 47, 48, 49, 50, 51, 52, 53, 54,55,56, 57, 58, 59, 61, 62, 63, 66, 67 में विकास के काम किये जाने हैं। जिसमें बरसात में टूटी सड़कें ठीक करना, टाइल्स के काम आदि शामिल है। ये सभी काम 82 लाख के बजट से होने हैं।

Exit mobile version