पॉवर सेक्टर में भी वन रैंक, वन पेंशन का लाभ, एक जनवरी 2016 से मिलेगा लाभ
देहरादून।
शासन के आदेश के बाद ऊर्जा निगम में भी पेंशनर्स को वन रैंक, वन पेंशन का लाभ देने का आदेश कर दिया गया है। शासन स्तर से पूर्व में ही आदेश जारी कर दिया गया था। अब निगमों में भी इसे विधिवत लागू कर दिया गया है। राज्य के ऊर्जा निगमों के पेंशनर्स को एक जनवरी 2016 से नई व्यवस्था का लाभ मिलेगा।
इस योजना के दायरे में ऊर्जा निगम, उत्तरखंड जल विद्युत निगम समेत पिटकुल के वो पेंशनर्स आएंगे, जो 31 दिसबंर 2015 तक रिटायर हो चुके हैं। इन पेंशनर्स के लिए शासन ने वन रैंक, वन पेंशन को लागू किया है। लंबे समय से कर्मचारी संगठन इस मांग को पूरा करने को लेकर दबाव बनाए हुए थे। नई सुविधा के अनुसार पेंशन का निर्धारण एक जनवरी 2016 से होगा। अब निगमों इस आदेश के विधिवत लागू होने से तीनों निगमों के करीब 300 पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा।
उत्तराखंड ऊर्जा ऑफिसर्स, सुपरवाइजर्स एंड स्टाफ एसोसिएशन ने निगमों में योजना को शुरू करने का विधिवत आदेश करने पर प्रबंधन का आभार जताया। अध्यक्ष डीसी गुरुरानी ने कहा कि लंबे समय से संगठन इस मांग को पूरा करने को लेकर शासन स्तर से मांग कर रहा था। इस आदेश के बाद पेंशनर्स की पेंशन से जुड़ी विसंगतियां दूर हो जाएंगी।