Site icon GAIRSAIN TIMES

एक मंच पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष , ज़िला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष, महिला बूथ अध्यक्ष ने की अध्यक्षता 

एक मंच पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष , ज़िला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष, महिला बूथ अध्यक्ष ने की अध्यक्षता

देहरादून।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, ज़िला अध्यक्ष सीता राम भट्ट, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल से लेकर बूथ अध्यक्ष सोनिया वर्मा एक मंच पर नजर आए। राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक की अध्यक्षता भी बूथ अध्यक्ष सोनिया वर्मा ने की ।
बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के एक मंच साझा करने का ये मौका रविवार को शास्त्री नगर काँवली में आयोजित बूथ कमेटी की बैठक का रहा। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यन्त कुमार , सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी श्री संजय मयूख विधायक श्री हरबंस कपूर प्रदेश मंत्री श्री आदित्य चौहान, प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला भी उपस्थित थे।
बूथ समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा ने कहा कि हमारी पार्टी वैचारिक आधार पर कार्य करने वाली पार्टी है, हमारी पार्टी वर्ग जाति धर्म की राजनीति नही करती जैसे कि अन्य दल करते है ।हम सामाजिक समरसता से काम करतेहै।
उन्होंने कहा कि मतदाता को घर से मतदान केंद्र तक लाने का महत्वपूर्ण काम बूथ कमेटी करती है।हमारे कार्यकर्ताओं को आडंबर से बचते हुए समरसता व सामूहिक प्रयासों से काम करना चाहिए । उन्होंने ने कहा कि बूथ महत्वपूर्ण है, हमने बूथ जीत तो चुनाव जीता।उंन्होने कहा कि अन्य सभी दल परिवार तक सीमित हो गयें है, जबकि हमारी पार्टी स्वयं में परिवार है।यह हमारी ही पार्टी में देखा जा सकता है कि बूथ का कार्यकर्ता उच्च पद तक जा सकता है, उंन्होने कहा कि यह हमारी पार्टी ताकत है कि मंच पर अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष का काम भी नही है तो वह भी नीचे बैठकर बूथ अध्यक्ष की बात को सुनने की क्षमता रखता है,हमारी पार्टी की विशेषता है कैडर ओर कैडर बूथ की ही संरचना से ही बनता है, यह छोटी बात नही है कि इस बूथ की अध्यक्ष एक महिला है यह भाजपा में ही दिखता है कि देश की 50%आबादी महिलाओं की होते हुए उनको प्रतिनिधित्व देते है।

Exit mobile version