Site icon GAIRSAIN TIMES

जनरल ओबीसी एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ जांच का आदेश होगा निरस्त 

जनरल ओबीसी एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ जांच का आदेश होगा निरस्त

देहरादून।

जनरल ओबीसी इम्प्लाईज एसोसिएशन और सचिवालय संघ अध्यक्ष दीपक जोशी प्रकरण का पटाक्षेप होता नजर आ रहा है। उनके खिलाफ शुरू की गई जांच को निरस्त किया जाएगा। मुख्य सचिव ओम प्रकाश की ओर से सचिवालय संघ महासचिव राकेश जोशी को ये आश्वासन दिया गया। इस पर आंदोलन तीन दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश, अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन राधा रतूड़ी की सोमवार को सचिवालय संघ महासचिव राकेश जोशी के साथ वार्ता हुई। सचिवालय संघ महासचिव राकेश जोशी ने बताया कि बैठक सकारात्मक रही। इस प्रकरण पर मुख्य सचिव की ओर से दो से तीन दिन के भीतर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया। कहा कि सीएम के स्तर पर प्रकरण को समाप्त किए जाने को मुख्य सचिव को आदेश दिए। उसी का नतीजा है, जो आज की बैठक में सकारात्मक निर्णय हुआ है। सकारात्मक आश्वासन के बाद ही सचिवालय संघ ही ने आंदोलन को तीन दिन के लिए स्थगित किया है।

Exit mobile version