Site icon GAIRSAIN TIMES

300 आयुर्वेदिक अस्पतालों में लगेंगे ऑक्सीजन बेड, कोरोना को देखते हुए लिया गया निर्णय हर अस्पताल में दस बेड बढ़ाने का निर्णय, 24 घंटे मरीजों का होगा इलाज, अभी आठ घंटे खुलते हैं अस्पताल 

300 आयुर्वेदिक अस्पतालों में लगेंगे ऑक्सीजन बेड, कोरोना को देखते हुए लिया गया निर्णय हर अस्पताल में दस बेड बढ़ाने का निर्णय, 24 घंटे मरीजों का होगा इलाज, अभी आठ घंटे खुलते हैं अस्पताल

देहरादून।

राज्य के 300 आयुर्वेदिक अस्पतालों को दस बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। हर अस्पताल में दस बेड लगाए जाएंगे। इन में पांच ऑक्सीजन बेड और पांच सामान्य बेड होंगे। मरीजों का 24 घंटे इलाज हो सकेगा। अभी ये अस्पताल आठ घंटे ही खुलते हैं।
विधानसभा में जानकारी देते हुए आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि राज्य में आयुर्वेद के 550 अस्पताल हैं। इनमें 350 अस्पतालों के पास अपने भवन हैं। इनमें से 300 अस्पतालों में दस बेड के अस्पताल बनाए जाएंगे। दस बेड की देखरेख को डॉक्टर की संख्या बढ़ाई जाएगी। अभी इन अस्पतालों में सिर्फ एक डॉक्टर हैं। इनकी संख्या बढ़ा कर प्रत्येक अस्पताल दो की जाएगी।
इससे दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा। मरीजों को ऑक्सीजन मिल पाएगी। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री समेत वित्त सचिव से बात कर ली गई है। पदों के सृजन के साथ ही बेड के लिए धन की व्यवस्था की जाएगी। बुधवार को सहस्त्रधारा के अस्पताल में चार ऑक्सीजन बेड का अस्पताल खोला गया है। ये एक तरह से भविष्य की एक बड़ी तैयारी है। किसी भी तरह की महामारी में ये आयुर्वेदिक अस्पताल एक बड़ी मदद साबित होंगे।

उपनल से भरे जाएंगे डॉक्टर, फार्मासिस्ट
मंत्री हरक सिंह ने कहा कि इन अस्पतालों के लिए 300 डॉक्टर संविदा से उपनल के जरिए भरे जाएंगे। 70 फार्मासिस्ट की नियुक्ति भी उपनल के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर की जाएगी। ताकि अस्पतालों को जल्द से जल्द डॉक्टर और फार्मासिस्ट मिल सकें।

Exit mobile version