मरीजो को ऑक्सीजन की नहीं होगी दिक्कत, आक्सीजन प्लांट को तीन करोड़ मंजूर
जीटी रिपोर्टर देहरादून।
सरकार ने हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन जेनरेटर प्लांट की स्थापना के लिए तीन करोड़ का बजट मंजूर किया है। इस प्लांट की स्थापना से मरीजों को लाभ होगा और अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की समस्या नहीं होगी। इसके साथ ही हल्द्वानी में सीसीटीवी कैमरा नेटवर्क के लिए 61 लाख सरकार ने हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में सीसीटीवी नेटवर्क के लिए 61 लाख का बजट जारी कर दिया है। वित्त सचिव अमित नेगी की ओर से इस संदर्भ में आदेश किए गए हैं। इस बजट से मेडिकल कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिससे मरीजों और छात्रों को लाभ मिलेगा। जबकि सेवाओं में सुधार आएगा।