Site icon GAIRSAIN TIMES

पद्म श्री अनुराधा पौडवाल ने मुख्यमंत्री से की भेंट।

देहरादून

पद्म श्री अनुराधा पौडवाल ने मुख्यमंत्री से की भेंट।
मुख्यमंत्री ने राज्य के पारम्परिक एवं ऐतिहासिक मंदिरों एवं स्थलों को विश्व पटल पर लाने में की सहयोग की अपेक्षा।

  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में पद्म श्री अनुराधा पौडवाल ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने श्रीमती पौडवाल से राज्य के पारम्परिक एवं ऐतिहासिक मंदिरों एवं स्थलों का विश्व पटल पर लाने तथा इनके व्यापक प्रचार में सहयोग की अपेक्षा की।
  श्रीमती पौडवाल ने मुख्यमंत्री से प्रदेश के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही राज्य में आयोजित होने वाले पौराणिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूप रेखा निर्धारण में अपना सहयोग देने की बात कही।
  इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, अपर प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार, श्री सुमित अदलखा, श्री मनु गौड आदि उपस्थित थे।
Exit mobile version