Site icon GAIRSAIN TIMES

पेयजल निगम में ओएसडी का विरोध, पेयजल पेंशनर्स अधिकारी एवं कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तराखंड ने खोला मोर्चा 

पेयजल निगम में ओएसडी का विरोध, पेयजल पेंशनर्स अधिकारी एवं कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तराखंड ने खोला मोर्चा

देहरादून।

पेयजल निगम में ओएसडी की नियुक्ति का विरोध तेज हो गया है। सरकार ने रिटायर प्रभारी महाप्रबंधक अमर ज्योति प्रकाश डोबरियाल को पुनर्नियुक्ति देते हुए ओएसडी का प्रभार दे दिया गया है। उत्तराखंड पेयजल निगम अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन समेत कई अन्य कर्मचारी संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है।
प्रबंध निदेशक एसके पंत की ओर से अमर ज्योति प्रकाश डोबरियाल को विशेष कार्यधिकारी के पद पर पुर्ननियुक्ति दिए जाने के आदेश किए गए। ये नियुक्ति एक वर्ष के लिए होगी। वे एमडी के अधीन ही काम करेंगे। इस नियुक्ति को कर्मचारी संगठन फिजूलखर्ची करार दे रहे हैं। उत्तराखंड पेयजल निगम अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पीएस रावत और महामंत्री प्रवीन सिंह रावत ने कहा कि एक ओर जल निगम के पास कर्मचारियों, पेंशनर्स को वेतन,पेंशन देने के लिए पैसे नहीं हैं। वहीं दूसरी ओर प्रतिबंध के बावजूद पुर्ननियुक्ति दी जा रही है। जो कि सीधे तौर पर निगम को कमजोर करने वाला कदम है।
कहा कि निगम पहले से ही आर्थिक संकट में है। ऐसे में इस तरह की पुर्ननियुक्ति का क्या औचित्य है। अभी तक कर्मचारियों को चार महीने से वेतन और तीन महीने से पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है। दो वर्ष से ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं हुआ है। पांच साल से बकाया भुगतान लंबित हैं। वित्तीय संकट के कारण 2017 से राशिकरण की सुविधा को समाप्त कर दिया गया है। ऐसे में अब इस पुर्ननियुक्ति के खिलाफ पांच फरवरी से मुख्यालय में आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने इस पुर्ननियुक्ति की जांच की मांग की।

Exit mobile version