Site icon GAIRSAIN TIMES

एक महीने में पूरी हो पेंशनर्स की मांगे, नहीं तो आंदोलन तय, उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ग्रेज्युटी भुगतान में देरी पर नाराज 

एक महीने में पूरी हो पेंशनर्स की मांगे, नहीं तो आंदोलन तय, उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ग्रेज्युटी भुगतान में देरी पर नाराज

देहरादून।

उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ग्रेज्युटी भुगतान में देरी पर नाराजगी जताई। एक जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2016 के बीच रिटायर हुए कर्मचारियों का भुगतान 15 दिन के भीतर किए जाने का आश्वासन प्रबंधन को याद दिलाया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष पीएस रावत ने बताया कि प्रबंधनन ने 15 दिन के भीतर बोर्ड बैठक का आयोजन कर सभी मांगों के निस्तारण का आश्वासन दिया था। इसके बाद भी कोई भी मांग अभी तक पूरी नहीं हुई। आयुष्मान योजना का लाभ पेंशनर्स को नहीं मिल पाया है। जबकि एक सप्ताह का समय दिया गया था। स्थगित की गई राशिकरण की सुविधा बहाल नहीं हो पाई है। पेंशनर्स, मंडलीय लेखाकारों को सातवें वेतन समेत अन्य सभी लंबित भुगतान नहीं किए गए हैं।
महासचिव प्रवीन रावत ने कहा कि ऐसे पेंशनर्स जिनके अभिलेख लखनऊ यूपी में हैं, उन्हें जल्द मंगाया जाए। पेंशनर्स को नियमित रूप से समय पर पेंशन का भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाए। पेंशनर्स एसोसिएशन को तत्काल मुख्यालय में एक कक्ष आवंटित किया जाए। कहा कि इन तमाम मांगों के निस्तारण को प्रबंधन को एक महीने का समय दिया जा रहा है। 20 अक्तूबर के बाद 21 अक्तूबर से आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

Exit mobile version