Site icon GAIRSAIN TIMES

जल संस्थान में भी पेंशनर्स ने एरियर को बनाया दबाव, प्रबंधन को पत्र भेज कर जताई नाराजगी 

जल संस्थान में भी पेंशनर्स ने एरियर को बनाया दबाव, प्रबंधन को पत्र भेज कर जताई नाराजगी

देहरादून।

जल संस्थान पेंशनर वेलफेयर सोसाइटी ने सातवें वेतनमान के अनुरूप 2016 के बकाया एरियर भुगतान में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। सोसाइटी ने मुख्य महाप्रबंधक एसके शर्मा को पत्र लिख कर तत्काल भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग की।
सोसाइटी के अध्यक्ष विरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि अभी तक पेंशनर्स को सातवें वेतनमान का बकाया एरियर नहीं मिला है। पेंशनर्स को शासनादेश के अनुरूप बकाया का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस बीच कई पेंशनर्स का निधन हो चुका है। चेतावनी दी कि यदि जल्द भुगतान न हुआ, तो आंदोलन तय है।

Exit mobile version