जल संस्थान पेंशनर वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े पेंशनर्स ने सामूहिक उपवास रख जताया विरोध, पेंशनर्स को एरियर नहीं, ठेकेदारों को करोड़ों का भुगतान, शासन पर जल संस्थान को कमजोर करने का आरोप, एक रुपये में कनेक्शन पर उठाए सवाल 

0
56

जल संस्थान पेंशनर वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े पेंशनर्स ने सामूहिक उपवास रख जताया विरोध, पेंशनर्स को एरियर नहीं, ठेकेदारों को करोड़ों का भुगतान, शासन पर जल संस्थान को कमजोर करने का आरोप, एक रुपये में कनेक्शन पर उठाए सवाल

देहरादून।

जल संस्थान पेंशनर वेलफेयर सोसाइटी ने जल संस्थान प्रबंधन पर सवाल उठाए। पेंशनर्स को सातवें वेतनमान का एरियर भुगतान न करने और ठेकेदारों को करोड़ों का भुगतान करने पर विरोध जताते हुए सामूहिक उपवास रखा।
जल भवन नेहरू कालोनी में सामूहिक उपवास पर बैठे पेंशनर्स को संबोधित करते हुए अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पांच साल गुजरने के बाद भी अभी तक सातवें वेतनमान के बकाया एरियर का भुगतान नहीं हुआ है। इसे लेकर पेंशनर्स में जबरदस्त रोष है। प्रबंधन वित्तीय स्थिति का हवाला देकर भुगतान रोके हुए है। जबकि दूसरी ओर ठेकेदारों को ताबड़तोड़ करोड़ों का भुगतान किया जा रहा है। इससे साफ है कि खराब वित्तीय स्थिति का सिर्फ बहाना बनाया जा रहा है। क्योंकि प्रबंधन की फिजूलखर्ची पर कोई रोक नहीं लग रही है। 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी दोबारा सेवा में बार बार रखा जा रहा है।
पेंशनर्स के गोल्डन कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं। इसके विरोध में आंदोलन जारी रहेगा। पेंशनर्स ने शासन पर जल संस्थान को कमजोर करने का भी आरोप लगाया। कहा कि कहीं स्मार्ट सिटी, तो कहीं पेरी अर्बन के नाम पर जल संस्थान से योजनाएं छिनी जा रही हैं। इससे जल संस्थान कमजोर हो रहा है। अब तो जल निगम को बिल वसूली का भी अधिकार दिया जा रहा है। ऐसे में आने वाले समय में स्थिति और खराब होना तय है। हर घर जल से नल योजना पर भी पेंशनर्स ने सवाल उठाए। कहा कि करोड़ों का घर बनाने वालों को भी एक रुपये में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है। इसके लिए शासन की ओर से जल संस्थान को कोई सब्सिडी भी नहीं दी जा रही है। ऐसे में वित्तीय नुकसान जल संस्थान को उठाना पड़ रहा है।
विरोध जताने वालों में अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी, महामंत्री मदनलाल जोशी, मीडिया प्रभारी चंद्रपाल वर्मा, राकेश चावला, गोविंद नारायण शर्मा, सुंदर सिंह चौहान, टीएस मिश्रा, बलिराज यादव, संजय भट्ट, सुंदर सिंह, भगतराम, श्याम सिंह रावत, सूरत सिंह बंगारी, अजय धम्मी, शिव कुमार, सुरेशानंद सेमवाल, राधा कृष्ण बिजल्वाण, कृष्णानंद भट्ट, मधुसूदन डंगवाल, युवराज सिंह, जबर सिंह, शिवकुमार कटियार, सावित्री देवी, जीपी थपलियाल, मामराज सिंह, अशोक रस्तोगी, आरके वर्मा, जीएस सजवाण, सुरेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here