Site icon GAIRSAIN TIMES

पेंशनर्स ने नये सीएम को दी बधाई, मांगों के निस्तारण की मांग, गोल्डन कार्ड में अंशदान 50 प्रतिशत किए जाने की मांग 

पेंशनर्स ने नये सीएम को दी बधाई, मांगों के निस्तारण की मांग, गोल्डन कार्ड में अंशदान 50 प्रतिशत किए जाने की मांग

देहरादून।

गर्वमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन उत्तराखंड ने राज्य के नये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी। इसके साथ ही पेंशनर्स की लंबित मांगों के निस्तारण की मांग की।
सीएम को भेजे ज्ञापन में अध्यक्ष जेएस जैन, प्रदेश महामंत्री बची सिंह रावत ने कहा कि गोल्डन कार्ड की व्यवस्था को सुविधाजनक बनाया जाए। एक जनवरी 2006 के वेतन आयोग की वेतन विसंगति दूर करने के शासनादेश जो बाद में हुए हैं, उन्हें एक जनवरी 2006 से ही लागू किया जाए। क्योंकि ये वेतन विसंगति छठे वेतन आयोग की है। पेंशनर्स से गोल्डन कार्ड उपचार में 50 प्रतिशत ही कटौती की जाए। आईपीडी, ओपीडी दोनों उपचार कैशलेस हों। विशिष्ट और अनुभवी अस्पतालों का चयन हो। सभी बीमारियों का कैशलेस इलाज हो। ज्ञापन देने वालों में जेएस जैन, बची सिंह रावत, सीबी घिल्डियाल, दिनेश जोशी, जेएन यादव, दीप चंद्र शर्मा, धीरज नेगी, डीसी कर्नाटक, भरतलाल शाह, पीएस रौतेला, प्रताप गड़िया, जगदीश वर्मा, ओमवीर सिंह शामिल रहे।

Exit mobile version