Site icon GAIRSAIN TIMES

पेंशनर्स ने मांगा अटल आयुष्मान का निशुल्क लाभ, सातवें वेतनमान के बकाया एरियर भुगतान को लेकर भी बनाया दबाव, उत्तराखंड सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन ने दिखाए तेवर 

पेंशनर्स ने मांगा अटल आयुष्मान का निशुल्क लाभ, सातवें वेतनमान के बकाया एरियर भुगतान को लेकर भी बनाया दबाव, उत्तराखंड सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन ने दिखाए तेवर

देहरादून।

पेंशनर्स ने अटल आयुष्मान योजना का निशुल्क लाभ देने की मांग की। इसके साथ ही सातवें वेतनमान के बकाया एरियर भुगतान को लेकर भी दबाव बनाया। उत्तराखंड सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन ने मांगों के निस्तारण को लेकर दबाव तेज कर दिया है। चार फरवरी से चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी।
संगठन की आम सभा में पदाधिकारियों ने कहा कि एक जनवरी 2016 से अक्तूबर 2018 तक अवशेष एरियर की पहली किश्त का भुगतान नहीं किया गया है। अटल आयुष्मान योजना में भी की जा रही कटौती को बंद नहीं किया जा रहा है। इसके खिलाफ जल्द आंदोलन होगा। जबकि इन मांगों के निस्तारण को लेकर विधायक गणेश जोशी के साथ मिल कर सीएम के समक्ष भी इस मुद्दे को उठाया गया। इसके बाद भी कोई समाधान अभी तक नहीं निकला है। सरकार को 29 जनवरी तक का समय दिया जा रहा है। इसके बाद चार फरवरी को सभी शाखाओं के स्तर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम त्रिवेंद्र रावत को ज्ञापन भेजे जाएंगे।
25 फरवरी को मंत्रियों, विधायकों के समक्ष प्रदर्शन होंगे। पांच अप्रैल को मुख्यालय, तहसील, ब्लॉक स्तर पर जनजागरण कर पेंशनर्स के साथ हो रहे अन्याय से जनता को अवगत कराया जाएगा। सभा में एसआर जोशी, संयोगिता शर्मा, मोहन सिंह रावत, विजय, नरेश जुनेजा के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पीडी गुप्ता, महासचिव गिरीश चंद्र, हरिप्रसाद, ओपी टूटेजा, मनवर सिंह गुसाईं, श्याम यादव, जीडी शर्मा, रमेंद्र पुंडीर, लक्ष्मीदत्त डोभाल, महिपाल शर्मा, जनक कक्कड़, दिनेश पंत, बीआर नंदा, जयनारायण अग्रवाल, वेदकिशोर शर्मा, एपी गिडियाल, जगदीश प्रसाद रतूड़ी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version