Site icon GAIRSAIN TIMES

गोल्डन कार्ड की विसंगतियों पर पेंशनर्स ने निकाली रैली, सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखंड ने गोल्डन कार्ड की खामियां गिनाईं 

गोल्डन कार्ड की विसंगतियों पर पेंशनर्स ने निकाली रैली, सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखंड ने गोल्डन कार्ड की खामियां गिनाईं

देहरादून।

सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखंड ने गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को लेकर रैली निकाली। इसके साथ ही शासन के समक्ष विसंगतियों को रखा। बताया कि इस योजना का कोई लाभ पेंशनर्स को नहीं मिल पा रहा है। बल्कि भटकना पड़ रहा है।
लैंसडोन चौक पर एकत्र हुए पेंशनर्स ने गांधी पार्क तक रैली निकाली। गांधी पार्क पर गोल्डन कार्ड शासनादेश की प्रतियां जलाईं। अध्यक्ष पीडी गुप्ता ने बताया कि इस योजना में ओपीडी में फ्री में इलाज नहीं मिल रहा है। ओपीडी के इलाज के बिलों के भुगतान को लेकर भटकना पड़ रहा है। इसीलिए बार बार ओपीडी को भी इस योजना में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है।
सीजीएचएस की दरें योजना में शामिल की जाएं। पेंशनर्स से कटौती कम की जाए। सेवारत कर्मचारी और पेंशनर्स से एकसमान कटौती की जा रही है। जो कि गलत है। संगठन पदाधिकारियों ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के समक्ष भी अपना पक्ष रखा। विरोध जताने वालों में अध्यक्ष पीडी गुप्ता, रमेंद्र सिंह पुंडीर, जयनारायण अग्रवाल, श्याम जी यादव, वीरेंद्र सिंह कृषाली, लक्ष्मी दत्त डोभाल, एपी घिल्डियाल, जीडी शर्मा, सुरेश चंद्र शर्मा, दिनेश पंत, धर्म सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version