Site icon GAIRSAIN TIMES

पेरी अरबन क्षेत्रों में शत प्रतिशत लगेंगे वॉटर मीटर, मुख्य सचिव ने वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट स्वैप के कार्यों की समीक्षा की, वॉटर मीटर के साथ 16 घंटे प्रेशर के साथ देनी होगी पेयजल सप्लाई 

पेरी अरबन क्षेत्रों में शत प्रतिशत लगेंगे वॉटर मीटर, मुख्य सचिव ने वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट स्वैप के कार्यों की समीक्षा की, वॉटर मीटर के साथ 16 घंटे प्रेशर के साथ देनी होगी पेयजल सप्लाई

देहरादून।

राज्य में पेरी अरबनन क्षेत्रों में शत प्रतिशत वॉटर मीटर लगेंगे। इसके साथ ही पेयजल एजेंसियों को 16 घंटे पेयजल सप्लाई भी सुनिश्चित करानी होगी। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने अफसरों को इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने सचिवालय में कार्यदायी संस्थाओं जल निगम और जल संस्थान से प्रोजेक्ट की भौतिक और वित्तीय प्रगति के साथ ही कार्य का पूरा ब्यौरा लिया। प्रोजेक्ट के तीन वर्ष के किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने तीन वर्ष के आगामी अवशेष कार्यों को उचित गुणवत्ता के साथ ही तेजी से पूरा करने के विभागों को निर्देश दिए।
राज्य स्तरीय हाई पावर कमेटी ने खड़कमाफी निर्माणाधीन जल सप्लाई प्रोजेक्ट को कोरोना के कारण देरी होने पर दो महीने का समय बढ़ाया। अभी तक कुल आठ महीने का समय बढ़ाया जा चुका है। मुख्य सचिव ने कहा कि वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट में पेरी अरबन क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से शत प्रतिशत वाटर मीटर लगाने तथा न्यूनतम 16 घण्टे प्रतिदिन पेयजल सप्लाई देने के निर्देश दिए। बताया कि राज्य के 22 अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में प्रोजेक्ट चल रहा है। इसे 2023 तक पूरा करना है। बैठक में सचिव पेयजल व सिंचाई नितेश कुमार झा, सीजीएम जल संस्थान एसके शर्मा, आरके रोहेला, नमित रमोला, एमडी जल निगम एसके पंत, विश्व बैंक परियोजना निदेशक आर राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version