पिटकुल के एमडी पीसी ध्यानी बोले, इंजीनियरों ने खोला देश के विकास का रास्ता, पिटकुल मुख्यालय में मनाया गया इंजीनियर्स डे

0
16

पिटकुल के एमडी पीसी ध्यानी बोले, इंजीनियरों ने खोला देश के विकास का रास्ता, पिटकुल मुख्यालय में मनाया गया इंजीनियर्स डे


देहरादून।

पिटकुल मुख्यालय में गुरुवार को इंजीनियर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर एमडी पीसी ध्यानी ने कहा कि देश के इंजीनियरों ने ही राष्ट्र के विकास का रास्ता खोला है।
इंजीनियर भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयन्ती के अवसर पर गुरुवार को इंजीनियर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर पिटकुल मुख्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। एमडी पीसी ध्यानी ने कहा कि विश्वेश्वरैया देश के एक अग्रणी अभियन्ता थे। उन्होंने राष्ट्र हित में जल संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल की परिकल्पना की। अधिक से अधिक बाधों के निर्माण और सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण में बहुमुल्य योगदान दिया। ये सब उनकी दूरदर्शिता के कारण ही संभव हो पाया। इन्हीं परियोजनाओं ने देश के विकास का नया रास्ता खोला। उन्होंने सभी कार्मिकों को उनसे प्रेरणा लेते हुए विभाग को नये आयामों तक ले जाने को प्रेरित किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक एके जुयाल, मुख्य अभियंता राजीव गुप्ता, जीएम प्रवीन टण्डन, हितेन्द्र सिंह हयाकी, अनुपम शर्मा, पंकज कुमार चौहान, सायमा कमाल, मीनाक्षी भारती, मीनाक्षी भारती, डीसी पाण्डे, मनोज कुमार, ईला पन्त, डीपी सिंह, मन्त राम, ललित कुमार, राजकुमार, शालू जैन, जगबीर सिंह, सतेन्द्र रावत, प्रेरणा शर्मा, वीणा, विनीता पटवाल, शीबा अली, गीता भट्ट मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here