Site icon GAIRSAIN TIMES

जेई इलेक्ट्रिकल परीक्षा के छात्रों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़, राज्य सरकार पर युवाओं के भविष्य को अंधकार में डालने का कांग्रेस प्रवक्ता ने लगाया आरोप 

जेई इलेक्ट्रिकल परीक्षा के छात्रों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़, राज्य सरकार पर युवाओं के भविष्य को अंधकार में डालने का कांग्रेस प्रवक्ता ने लगाया आरोप

देहरादून।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी ने राज्य सरकार पर युवाओं के भविष्य को अंधकार में डालने का आरोप लगाया है। दसौनी ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से सितम्बर 2016 में विद्युत विभाग के 252 पदों पर अवर अभियंता इलेक्ट्रिकल की विज्ञप्ति जारी की गई। इसमें 160 पद यूपीसीएल तथा 92 पद पिटकुल विभाग के थे। परीक्षा नवम्बर 2017 में करायी गयीं जिसका 252 पदों पर ही परिणाम के बाद अभिलेख सत्यापन भी हुआ। इसी बीच परीक्षा में धाँधली के आरोप लगे और परीक्षा को माननीय उच्च न्यालय ने रद्द कर दिया। दसौनी के अनुसार आयोग ने दोबारा परीक्षा 10 जनवरी 2021 में कराई। इसी बीच आयोग ने आठ अप्रैल को एक शुद्धि पत्र जारी किया, जिसमें किसी भी कारण का उल्लेख किए बिना पिटकुल विभाग से 42 पद कम कर दिए और 26 मई को 252 में से मात्र 150 पदों पर ही रिजल्ट जारी किया। यूपीसीएल के 62 पदों को शासन से स्वीकृति के पश्चात परिणाम की बात लिखी। जिसके बाद अभी तक शासन और विभाग की तरफ से कोई करवाई नही हुई। इससे मैरिट में बहुत कम अंतर से बाहर हुए छात्रों में रोष है। जबकि विभाग में इस समय काफी पद रिक्त चल रहे हैं।

Exit mobile version