Site icon GAIRSAIN TIMES

पीएम आवास योजना शहरी क्रियान्वयन में नगर पंचायत दिनेशपुर प्रथम, पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल किया सम्मानित 

पीएम आवास योजना शहरी क्रियान्वयन में नगर पंचायत दिनेशपुर प्रथम, पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल किया सम्मानित

देहरादून।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के क्रियान्वयन में नगर पंचायत दिनेशपुर को प्रथम पुरस्कार दिया गया है। प्रधानमंत्री व केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने नगर पंचायत दिनेशपुर को वर्चुअल सम्मानित किया गया। कलक्ट्रेट के वीसी सभागार में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु, नगर पंचायत दिनेशपुर की अध्यक्ष सीमा सरकार व नगर पंचायत के ईओ संजय कुमार मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर वर्ष 2020 में नगर पंचायत दिनेशपुर से 1219 लाभार्थियों का चयन हुआ था। जिसमें बेहतर कार्य करते हुए नगर पंचायत ने 157 भवनों का निर्माण किया है। 452 भवनों की छत का निर्माण किया जा चुका है। डोर लेवल तक 580 भवनों का निर्माण होने के साथ ही 31 भवनों की बुनियाद डाली जा चुकी है। बेहतर प्रदर्शन को लेकर भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा नगर पंचायत को प्रथम स्थान के रूप में पुरस्कार मिला है।
नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार ने बताया कि उनकी टीम द्वारा केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं का क्रियान्वयन तेज़ी के साथ किया जा रहा है। ताकि योजनाओं का लाभ लोगों को अधिक से अधिक मिल सके। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कहा कि इस सम्मान से नगर पंचायत दिनेशपुर की जिम्मेदारी बढ़ गयी है। आशा जताई कि नगर पंचायत से जिले की दूसरी निकाय भी प्रोत्साहित होकर बेहतर कार्य करेंगी।

Exit mobile version