Site icon GAIRSAIN TIMES

सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार के कामों पर पीएम मोदी ने लगाई मुहर, सीएम के बेहतर काम पर थपथपाई पीठ, पीएम बोले होम स्टे, स्किल डेवलपमेंट पर सरकार ने बेहतर किया काम, अगले दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने की दिशा में काम कर रही सरकार


देहरादून।

सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार के कामों पर पीएम मोदी ने लगाई मुहर, सीएम के बेहतर काम पर थपथपाई पीठ, पीएम बोले होम स्टे, स्किल डेवलपमेंट पर सरकार ने बेहतर किया काम, अगले दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने की दिशा में काम कर रही सरकार

पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की धामी सरकार की पीठ थपथपाई। कहा कि धामी सरकार लगातार बेहतर काम कर रही है। अगला दशक उत्तराखंड का दशक बने, इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने होम स्टे के क्षेत्र में बेहतर काम किया है। पर्यटन सेक्टर को इससे एक नई मजबूती मिली है। स्वरोजगार के नए विकल्प तैयार हुए हैं। इसी तरह सरकार ने स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में बेहतर काम करते हुए युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष करने की दिशा में बेहतर काम किया है। दूसरे क्षेत्रों में भी सरकार के प्रयास कारगर साबित हो रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछली बार जब वे बाबा केदार के दर्शन करने आए, तो उनके मुंह से अपने आप ही ये निकल गया कि आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा। ये अब हकीकत बनने जा रहा है। उत्तराखंड तेजी से विकास कर रहा है। हर क्षेत्र में उत्तराखंड अपनी एक अलग पहचान बना रहा है।

Exit mobile version