Site icon GAIRSAIN TIMES

उत्तराखंड में पीएम मोदी 30 हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

उत्तराखंड में पीएम मोदी 30 हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास


आगामी चार दिसंबर को देहरादून के परेड मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा है। इस दौरान पीएम मोदी उत्तराखंड के लिए 30 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सोमवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली की तैयारियों को लेकर परेड मैदान में जाकर जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को समय से सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से 30 हज़ार करोड़ रूपए की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा संगठन महामंत्री शअजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, आईजी इंटेलीजेंस संजय गुज्याल, जिलाधिकारी डॉ. आरराजेश कुमार, एसएसपी जन्मेयजय खंडूरी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version