Site icon GAIRSAIN TIMES

उपाध्यक्ष राजपाल रावत ने किया पदभार ग्रहण, पीएमजीएसवाई में जीरो टालरेंस की नीति पर होगा काम 

उपाध्यक्ष राजपाल रावत ने किया पदभार ग्रहण, पीएमजीएसवाई में जीरो टालरेंस की नीति पर होगा काम

देहरादून।

उत्तराखंड प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह रावत ने बुधवार को विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने शहीद स्मारक पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व में भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। पीएमजीएसवाई में राज्य के दुर्गम, दुरस्थ गांवों तक सड़क पहुंचाने का चुनौतीपूर्ण काम हो रहा है। उनका यह प्रयास होगा कि इस काम में और तेजी लाई जा सके। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी केंद्रीय अध्यक्ष जबर सिंह पावेल, पूर्ण सिंह लिंगवाल, सुरेश कुमार, जीतपाल बड़थ्वाल, विनोद अस्वाल, विपुल नौटियाल, प्रभात डंडरियाल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version