Site icon GAIRSAIN TIMES

पीएमजीएसवाई अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह रावत ने संभाली कमान, राज्य में 700 करोड़ से होगा 127 नये पुल और सड़कों का डामरीकरण, नई बनेंगी 2700 किमी लंबी सड़कें 

पीएमजीएसवाई अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह रावत ने संभाली कमान, राज्य में 700 करोड़ से होगा 127 नये पुल और सड़कों का डामरीकरण, नई बनेंगी 2700 किमी लंबी सड़कें

देहरादून।

पीएमजीएसवाई अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह रावत ने प्रदेश में हो रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने राज्य में 127 नये पुलों के निर्माण और सड़कों के डामरीकरण को 700 करोड़ के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने के निर्देश दिए। अगले वर्ष के लिए 2700 किमी सड़कें तैयार की जाएंगी।
विधानसभा में हुई समीक्षा बैठक में राजपाल रावत ने कहा कि राज्य में पीएमजीएसवाई के सभी निर्माणाधीन कार्यों को तय समय के भीतर पूरा किया जाए। ताकि योजना की लागत न बढ़े। गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए। सड़कों का डामरीकरण उनकी स्थिति को सुधारने के लिए तत्काल 350 करोड़ के प्रस्ताव केंद्र को भेजे जाएं। कहा कि विभिन्न सड़कों को आपस में जोड़ने को 127 पुलों के निर्माण को 350 करोड़ का भी प्रस्ताव भी केंद्र को भेजा जाए।
कहा कि राज्य में पीएमजीएसवाई का तीसरा चरण जल्द शुरू कराया जाए। इसके लिए सर्वे जल्द पूरा करने के साथ ही इस्टीमेट तैयार किए जाएं। ताकि राज्य के हर गांव को सड़क से जोड़ा जाए। आगामी वर्ष में 2400 किमी सड़क का निर्माण किया जाएगा। पीएमजीएसवाई के जरिए स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी धीरेंद्र पंवार, पीएमजीएसवाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय राज, चीफ इंजीनियर गढ़वाल आरपी सिंह मौजूद रहे।

Exit mobile version