Site icon GAIRSAIN TIMES

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष राजपाल रावत की अफसरों को नसीहत, पीएमजीएसवाई के लक्ष्य और गुणवत्ता का अफसर रखें विशेष ख्याल, सीएम त्रिवेंद्र रावत से मिल जताया आभार, कहा अड़चनों को दूर करने का करेंगे प्रयास 

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष राजपाल रावत की अफसरों को नसीहत, पीएमजीएसवाई के लक्ष्य और गुणवत्ता का अफसर रखें विशेष ख्याल, सीएम त्रिवेंद्र रावत से मिल जताया आभार, कहा अड़चनों को दूर करने का करेंगे प्रयास

देहरादून।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष राजपाल रावत ने साफ किया कि केंद्र की इस अहम योजना में लक्ष्य और गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करने दिया जाएगा। सीएम त्रिवेंद्र रावत से मिल कर उन्होंने आभार जताया।
उपाध्यक्ष राजपाल रावत ने कहा कि उत्तराखंड के लिहाज से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना बेहद अहम है। उनका प्रयास रहेगा कि राज्य के सड़क से छूटे हर गांव तक इस योजना का लाभ पहुंचे। इसके लिए वे अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करेंगे। आबादी के लिहाज से सड़क स्वीकृत किए जाने के तय मानक में राज्य को विशेष छूट मिले, ये उनका विशेष प्रयास रहेगा। ऐसी सड़कें जिनका निर्माण पर्यावरणीय मंजूरी न मिलने के कारण शुरू नहीं हो पाया है, उनके लिए एनओसी की प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई से जुड़ी सड़कों की स्थिति निर्माण के बाद भी लंबे समय तक सही रहे, इसके लिए सड़क के निर्माण के बाद भी उनकी देखरेख को लेकर निर्माण एजेंसियों पर दबाव बनाया जाएगा। करार में तय इस व्यवस्था को हर हाल में सुनिश्चित कराया जाएगा। ताकि सड़कों की लाइफ को बढ़ाया जा सके। ऐसे में अफसरों को विशेष ध्यान रखना होगा कि सड़कों का निर्माण तय गुणवत्ता के साथ तय समय पर पूरा हो सके।

Exit mobile version