पॉवर जूनियर इंजीनियरों ने मांगा 4800 ग्रेड पे, उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने सीएम से मांगा वार्ता का समय, पदोन्नति कोटा मांगा 58.33 प्रतिशत किए जाने की मांग पर भी दिया गया जोर
देहरादून।
उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने प्रारंभिक ग्रेड वेतन 4800 रुपये का लाभ दिए जाने की मांग की। ये लाभ भी एक जनवरी 2016 से देने पर जोर दिया। इसके लिए सीएम से जल्द वार्ता का समय मांगा।
एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक में अध्यक्ष जेसी पंत और महासचिव संदीप शर्मा ने कहा कि 4800 ग्रेड पे की मांग के निस्तारण में लगातार देरी हो रही है। जूनियर इंजीनियर से असिस्टेंट इंजीनियर पद पर प्रमोशन कोटा भी 58.33 प्रतिशत किए जाने का फैसला नहीं लिया जा रहा है। जबकि पूर्व में कई बार आश्वासन दिए जा चुके हैं। कहा कि एसीपी की पूर्व की 9, 5, 5 वर्ष की व्यवस्था लागू न होने से इंजीनियरों को बड़ा वित्तीय नुकसान हो रहा है। इसे लेकर दिसंबर 2017 में हुए समझौते को तत्काल लागू किया जाए। यदि जल्द सभी लंबित मांगों का निस्तारण नहीं किया जाता, तो एसोसिएशन को मजबूरन आंदोलन का निर्णय लेना होगा।
एसोसिएशन ने एई, एक्सईएन, एसई, चीफ के पदों पर होने वाले प्रमोशन में देरी पर भी सवाल उठाए। कहा कि एक महीने में प्रमोशन के आदेश सचिव ऊर्जा कर चुकी हैं। इसके बाद भी अभी तक सहायक अभियंता पद पर वरिष्ठता ही तय नहीं हो रही है। बेवजह प्रमोशन अटकाने को वरिष्ठता का विवाद खड़ा किया जा रहा है। कोर्ट के आदेश के बाद भी वरिष्ठता निर्धारित नहीं की जा रही है। इसे लेकर इंजीनियरों में रोष व्याप्त है। ऑनलाइन बैठक में रविंद्र सैनी, आनंद सिंह रावत, केडी जोशी, नितिन तिवारी, पवन रावत, अतुलकांत शर्मा, बब्लू सिंह, चंद्रशेखर सेमवाल, एसएम जगूड़ी, संदीप तिवारी, विमल बहुगुणा, विनित गुप्ता, यशपाल बिष्ट आदि मौजूद रहे।