Site icon GAIRSAIN TIMES

पॉवर जूनियर इंजीनियरों ने मांगा प्रारंभिक ग्रेड पे 4800

पॉवर जूनियर इंजीनियरों ने मांगा प्रारंभिक ग्रेड पे 4800
देहरादून। उत्तराखंड पॉवर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने जूनियर इंजीनियरों को पहला ग्रेड पे वेतन 4800 रुपये दिए जाने की मांग की। एसोसिएशन की यूपीसीएल, पिटकुल शाखा प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक में इंजीनियरों ने लंबे समय से इस मांग के पूरे न होने पर नाराजगी जताई। एसोसिएशन की बैठक ऑनलाइन हुई। प्रांतीय अध्यक्ष रविंद्र सैनी ने कहा कि प्रबंधन 15 सितंबर तक सेवा नियमावलियों से जुड़े विषयों का निस्तारण करे। उन्होंने जूनियर इंजीनियरों से असिस्टेंट इंजीनियर पद पर प्रमोशन कोटा 58.33 प्रतिशत किया जाए। इंजीनियरों को एसीपी का लाभ दिया जाए। जल्द लाभ न मिलने पर आंदोलन होगा। प्रांतीय महासचिव पवन रावत ने पदोन्नति में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। कहा कि समय से पदोन्नति नहीं होने से इंजीनियरों को वित्तीय नुकसान हो रहा है। ऐसे में जल्द से जल्द प्रमोशन किए जाएं। बैठक में उपाध्यक्ष दीपक पाठक, महासचिव जेसी पंत, सचिव रामकुमार, संगठन सचिव गिरीश पांडे, प्रचार सचिव मनोज कंडवाल, विमल कुलियाल, राहुल अग्रवाल, आरपी नौटियाल, दीपक पाठक मौजूद रहे।

Exit mobile version