Site icon GAIRSAIN TIMES

ऊर्जा निगम में प्रतिनियुक्ति का ऊर्जा ऑफिसर्स सुपरवाइजर्स एंड स्टाफ एसोसिएशन ने किया समर्थन, जब तीनों निगमों के कर्मचारी संगठनों के सदस्य, तो विरोध कैसा 

ऊर्जा निगम में प्रतिनियुक्ति का ऊर्जा ऑफिसर्स सुपरवाइजर्स एंड स्टाफ एसोसिएशन ने किया समर्थन, जब तीनों निगमों के कर्मचारी संगठनों के सदस्य, तो विरोध कैसा

देहरादून।

सरकार के इस फैसले का ऊर्जा ऑफिसर्स सुपरवाइजर्स एंड स्टाफ एसोसिएशन ने स्वागत किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसी गुरुरानी ने सरकार के इस फैसले को स्वागतयोग्य कदम बताया। कहा कि सरकार तीनों निगमों का एकीकरण कर राज्य विद्युत परिषद का गठन करे। कहा कि ऊर्जा निगम में रिक्त पदों का असर काम पर पड़ रहा है। यदि पॉवर सेक्टर से जुड़े लोगों को ही प्रतिनियुक्ति पर लिया जाता है, तो इससे काम भी बेहतर होगा। ये पॉवर सेक्टर के एकीकरण की दिशा में बढ़ाया गया कदम है। जब पॉवर सेक्टर से जुड़े कर्मचारी संगठनों के सदस्य सभी निगमों से हैं, तो अपने परिवार के लोगों का एक दूसरे निगम में आने का विरोध नहीं किया जा सकता। तीनों निगमों के अफसर जब एक दूसरे निगम में एमडी, निदेशक बन सकते हैं, तो निचले स्तर पर कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। नियमित नियुक्ति होने तक इस व्यवस्था से लाभ मिलेगा।
पिटकुल, यूपीसीएल, यूजेवीएनएल के कर्मचारियों के संगठन निगम स्तर पर नहीं है, बल्कि तीनों निगमों के कर्मचारी, इंजीनियरों को मिला कर ही संगठन बनाए गए हैं। पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन, ऊर्जा ऑफिसर्स सुपरवाइजर्स एंड स्टाफ एसोसिएशन, पॉवर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन समेत अन्य संगठनों में भी तीनों ही निगमों के कर्मचारी, इंजीनियर सदस्य हैं।

Exit mobile version