Site icon GAIRSAIN TIMES

ऋषिकेश में जानकी सेतु पुल की तैयारी पूरी, जनता को जल्द मिलेगी सुविधा 

ऋषिकेश में जानकी सेतु पुल की तैयारी पूरी, जनता को जल्द मिलेगी सुविधा

देहरादून ।

डोबरा चांटी पुल के बाद त्रिवेंद्र सरकार उत्तराखंड के जनता को जानकी सेतु पुल की सौगात देने जा रही है। इस पुल का इंतजार उत्तराखंड की जनता को लंबे समय से था। आखिरकार यह इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी 9 नवंबर को यह पुल जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
तीर्थनगरी में मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित जानकी सेतु का निर्माण पूरा हो गया है। लोक निर्माण विभाग ने पुल की टेस्टिंग के बाद शेष बचे कार्यों को भी पूरा कर दिया है। हालांकि, अभी पुल को खोलने का दिन निश्चित नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि राज्य स्थापना दिवस पर तीर्थनगरी को जानकी सेतु की सौगात मिल जाएगी।
कृषि मंत्री और विधायक नरेंद्रनगर सुबोध उनियाल ने बताया कि जानकी सेतु के लिए अब जनता को अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। शीघ्र पुल के उद्घाटन की तिथि फाइनल हो जाएगी। यह पुल तीर्थनगरी क्षेत्र को एक नई पहचान देने वाला है। पर्यटन, तीर्थाटन और व्यापार को भी इससे बड़ा लाभ होगा।

Exit mobile version