यौन अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी, कसने जा रहा है शिकंजा
देहरादून। यौन अपराध में शामिल अपराधियों के खिलाफ नकेल कसने की तैयारी हो गई है। ऐसे आरोपियों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस को सैंपल और सबूत जमा करने को 117 सेक्सुअल आफेंस एवीडेंस कलेक्शन किट मिली हैं। इन्हें राज्य में 39 सर्किलों में बांटा जाएगा। पुलिसकर्मियों को भी फारेंसिक ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
अब तक ज्यादात केसों में समय पर यौन अपराध पीड़ित के सेंपल ना लिए जाने या मोके पर से बाल,खून या अन्य तरह के सेंपल ना लिए जाने के मामले लगातार सामने आते हैं। क्योंकि पुलिस सेंपल लेने में समक्ष नहीं होती और फारेंसिक टीम के अक्सर देर से पहुंचने के कारण सबूत नष्ट हो जाते हैं या कर दिए जाते हैं। क्योंकि ज्यादातर सेंपल कुछ निश्चित समय के भीतर लेने जरूरी होते हैं। ऐसे में अक्सर यौन अपराध के आरोपियों को बचने का मौका मिल जाता है। लेकिन अब पुलिस ही, समय पर और सही वैज्ञानिक तरीके से सेंपल ले सकेगी। डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि केंद्र से अभी 117 किट मिली हैं। जो 39 सर्किलों में बांटी जा रही हैं। इसके बाद थाना स्तर पर भी बांटी जाएंगी। इसके लिए सभी पुलिसकर्मियों को फारेंसिक की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। ताकि वे वैज्ञानिक तरीके से सबूत इकट्ठा कर सकें।
ये रहेगा किट में
इस किट में पुस्तिका,बाल और रेशों के सेंपल के लिए कंघी,खून, स्वैब ,सीमेन स्टेन कलेक्शन किट,ग्लास स्लाइड्स, ग्लब्ज, सेंपल कनेक्शन इन्वेलप, कुछ केमिकल,कुछ इंस्ट्रूमेंट ,कलेक्शन बॉक्स,यूरीन कलेक्शन कंटेनर, स्टेरेलाइजर वाटर सहित कई फारेंसिक से जुड़े सामान हैं।