Site icon GAIRSAIN TIMES

उत्तराखंड के अस्पतालों पर यूपी, हिमाचल तक का दबाव, इसीलिए खड़ा हो रहा है बेड का संकट 

उत्तराखंड के अस्पतालों पर यूपी, हिमाचल तक का दबाव, इसीलिए खड़ा हो रहा है बेड का संकट

देहरादून।

सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडे ने बताया कि राज्य के अस्पतालों में यूपी, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब तक का दबाव है। बेड को लेकर दिल्ली तक से जानकारी ली जा रही हैं। बिजनौर, सहारनपुर तक से हजारों मरीज यहां पहुंच रहे हैं। यही वजह है, जो देहरादून में अतिरिक्त दबाव है। इसी बढ़ते दबाव को देखते हुए बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है। बताया कि कई प्राइवेट अस्पताल होटल भी हॉयर कर रहे हैं। यहां हल्के लक्षण वाले मरीजों को रखा जा रहा है। ताकि उनका बेहतर इलाज हो सके। इसी तरह निरंकारी आश्रम समेत कई अन्य संस्थाओं ने भी मदद करने को कहा है।

Exit mobile version