Site icon GAIRSAIN TIMES

प्रमोशन में देरी पर अब नाराज जल निगम डिप्लोमा इंजीनियर, आज होने वाली बैठक में की जाएगी आंदोलन की घोषणा

प्रमोशन में देरी पर अब नाराज जल निगम डिप्लोमा इंजीनियर, आज होने वाली बैठक में की जाएगी आंदोलन की घोषणा

देहरादून।

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनयर्स संघ, पेयजल निगम की आपातकालीन बैठक संघ भवन जोगीवाला देहरादून में हुई। बैठक में तय हुआ कि लंबित मांगों के निस्तारण को लेकर आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन का ऐलान शुक्रवार को होने वाली बैठक में किया जाएगा।
संघ पदाधिकारियों ने कहा कि मांगों के निस्तारण को लेकर प्रबंध निदेशक, मुख्य अभियन्ता मुख्यालय, महाप्रबंधक भूजल आदि अधिकारियों से मुलाकात की जा चुकी है। निगम प्रबंधन की ओर से उत्तराखंड डिप्लोमा संघ की समस्याओं के निस्तारण की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस पर संघ पदाधिकारियों ने आक्रोश जताया।
तय हुआ कि शुक्रवार 11 जून को उच्चाधिकार समिति की बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। इस बैठक में समें उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनयर्स समस्याओं के निस्तारण को आगामी आंदोलन की घोषणा की जा सकती है। प्रबंधन पर आरोप लगाया गया कि उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर की पदोन्नति को लेकर सदस्यों का मनोबल गिराने के प्रयास किए जा रहे हैं। डिप्लोमा इंजीनयर्स संघ के सदस्य अपनी सेवाएं निरन्तर कोविड कार्यों एवं राज्य हित में में दे रहे हैं।
प्रबंधन द्वारा जो कार्यप्रणाली अपनाई जा रही है, उससे सदस्यों में भारी आक्रोश व्यक्त हो गया है। ऐसे में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर द्वारा प्रस्तावित दिनांक 11 जून की उच्च अधिकार समिति में दिए जाने वाले किसी भी आंदोलनात्मक कार्यक्रम हेतु प्रबंधन ही पूर्ण रूप से उत्तरदायी रहेगा। संगठन की आपातकालीन बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर राम कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर अरविंद सिंह सजवान, महासचिव अजय बैलवाल, प्रचार सचिव नीटू सिंह, सचिव अरविंद सैनी, वित्त सचिव भजन सिंह चौहान, शैलेंद्र सिंह भंडारी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version