Site icon GAIRSAIN TIMES

एससी आयोग के आदेश से फंसे इंजीनियरों के प्रमोशन, जल निगम में ऐई से एक्सईएन के पद पर हो चुकी है डीपीसी, आयोग उपाध्क्ष ने डीपीसी करने पर लगाई थी रोक

एससी आयोग के आदेश से फंसे इंजीनियरों के प्रमोशन, जल निगम में ऐई से एक्सईएन के पद पर हो चुकी है डीपीसी, आयोग उपाध्क्ष ने डीपीसी करने पर लगाई थी रोक


देहरादून।

पेयजल निगम में सहायक अभियंता से अधिशासी अभियंता के पद पर डीपीसी हो चुकी है। लेकिन प्रमोशन आदेश अभी तक नहीं हुए हैं। एससी आयोग ने एक्सईएन पद पर डीपीसी न करने के आदेश दिए थे।
जल निगम में 16 अगस्त को एक्सईएन पद पर डीपीसी की गई थी। इसी दिन एससी आयोग के उपाध्यक्ष ने एमडी जल निगम को डीपीसी न करने के आदेश दिए थे। डीपीसी होने पर जल निगम एससी एसटी इम्प्लाईज एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार ने राष्ट्रीय एससी आयोग में शिकायत की थी। डीपीसी को एससी आयोग के आदेश की अवहेलना करार दिया था।
इस विवाद के कारण जल निगम में एक्सईएन के पद पर प्रमोशन आदेश लटक गए हैं। एमडी उदयराज ने बताया कि डीपीसी पहले ही हो चुकी है। पदोन्नति आदेश जारी करने से पहले आयोग के समक्ष पक्ष रखा जाएगा। बताया जाएगा कि विभागीय प्रक्रिया के तहत डीपीसी की गई। अब जो भी पदोन्नति आदेश जारी होंगे, वे आयोग के भविष्य में होने वाले आदेश के अधीन रहेंगे।

Exit mobile version