Site icon GAIRSAIN TIMES

प्रमोशन, पुरानी एसीपी पर प्रबंधन का जताया आभार, उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने किया दोनों एमडी का सम्मान

देहरादून

प्रमोशन, पुरानी एसीपी पर प्रबंधन का जताया आभार, उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने किया दोनों एमडी का सम्मान

ऊर्जा के तीनों निगमों में इंजीनियरों को प्रमोशन और पुरानी एसीपी का लाभ देने पर उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने प्रबंधन का आभार जताया। एमडी यूपीसीएल और यूजेवीएनएल का सम्मान किया।
राजधानी में एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह में यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल से जुड़े इंजीनियर मौजूद रहे। एसोसिएशन के अध्यक्ष कार्तिकेय दुबे ने कहा कि एसोसिएशन ने लंबी लड़ाई लड़ने के बाद पुरानी एसीपी का अधिकार वापस पाया है। इस लड़ाई में तीनों निगमों के प्रबंधन का भी साथ मिला। पुरानी एसीपी का लाभ मिलने से अब इंजीनियरों को आर्थिक नुकसान से नहीं जूझना पड़ रहा है। इसी के साथ इंजीनियरों के खाली पदों पर प्रमोशन भी कर दिए गए हैं। इसके लिए भी प्रबंधन का आभार जताया गया। इस अवसर पर एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार, एमडी यूजेवीएनएल संदीप सिंघल, निदेशक अजय अग्रवाल, अध्यक्ष कार्तिकेय दुबे, महासचिव अमित रंजन, पंकज कुलश्रेष्ठ, एमआर आर्य, संजय टम्टा, एनएस बिष्ट, अनिल मिश्रा, युद्धवीर सिंह तोमर, मुकेश कुमार, जतिन सैनी, सौरभ पांडे आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version