Site icon GAIRSAIN TIMES

जल संस्थान में 72 पदों पर प्रमोशन, संघ ने प्रबंधन का जताया आभार 

जल संस्थान में 72 पदों पर प्रमोशन, संघ ने प्रबंधन का जताया आभार

देहरादून।

जल संस्थान में चार संवर्गों में प्रमोशन हुए हैं। सोमवार को मिनिस्टीरियल, पंप चालक, फीटर संवर्ग समेत सफाई संवर्ग के कुल 72 पदों पर प्रमोशन किए गए। मिनिस्टीरियल संवर्ग में 24, फीटर संवर्ग में 26, पंप चालक चार, मीटर रीडर दो, सफाई संवर्ग में तीन समेत अन्य संवर्गों के प्रमोशन हुए। जल संस्थान कर्मचारी संघ ने इसके लिए प्रबंधन का आभार जताया। कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र कपिल ने कहा कि लंबे समय से प्रमोशन की मांग की जा रही थी। संघ की मांग पर ये प्रमोशन किए गए हैं।

Exit mobile version