Site icon GAIRSAIN TIMES

चारों धामों के लाइव दर्शन का विरोध, चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत समिति ने किया विरोध 

चारों धामों के लाइव दर्शन का विरोध, चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत समिति ने किया विरोध

देहरादून।

चारों धामों की पूजा के लाइव दर्शन का चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत समिति ने विरोध किया है। महापंचायत ने इसे धर्मविरोधी करार दिया है। महापंचायत के मीडिया प्रभारी नरेश आनंद नौटियाल ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लाइव दर्शनों का विरोध किया है। लाइव दर्शन को उन्होंने गलत करार दिया। कहा कि जब से देवस्थानम बोर्ड का गठन हुआ है, तब से नियमित रूप से परंपराओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है। आस्था पर प्रहार हो रहे हैं। बदरी विशाल की यात्रा को यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ व बदरीनाथ की पूजा कर ही पूर्ण माना जाता है। ऐसे में किसी भी रूप में लाइव दर्शन को मंजूरी न दी जाए।

Exit mobile version