Site icon GAIRSAIN TIMES

कोरोना मरीजों के इलाज को प्रोटोकाल तय, तीन श्रेणियां तय

कोरोना मरीजों के इलाज को प्रोटोकाल तय, तीन श्रेणियां तय
जीटी रिपोर्टर देहरादून।

सरकार ने राज्य में कोरोना मरीजों की तीन श्रेणियां तय करते हुए इलाज का प्रॉटोकॉल भी तय कर दिया है। सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में इसी के तहत इलाज किया जाएगा। सरकार ने गंभीर मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होने पर डॉ हमचंद्रा और प्रो आशुतोष सयाना की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की थी। जिसने मरीजों को तीन श्रेणियों में बांटकर इलाज की सिफारिश की थी। इन सिफारिशों को अब लागू कर दिया गया है। इसके तहत बिना लक्षण वाले मरीजों, मध्यम श्रेणी के मरीजों और क्रिटिकल मरीजों को तीन श्रेणी में बांटकर इलाज के मानक तय किए गए हैं। पहली श्रेणी के मरीजों को कौन सी दवाएं और जांच कराई जाएंगी। दूसरी श्रेणी में बदलने पर क्या इलाज किया जाएगा और तीसरी श्रेणी में क्या इलाज होगा यह तय किया गया है। इस कमेटी की सिफारिशों के आधार पर ही प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में इलाज शुरू किया जाएगा।

Exit mobile version