राज्य में 21 जून तक बारिश, ध्यान रखें पर्यटक

0
9

राज्य में 21 जून तक बारिश, ध्यान रखें पर्यटक


देहरादून।

पर्यटन विभाग ने पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। 21 जून तक राज्य में चार धाम यात्रा मार्ग पर पर्वतीय जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। ऐसे में पर्यटकों से अपील की गई है कि पहले मौसम और सड़कों की स्थिति की पूरी जानकारी प्राप्त की जाए। इसके लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) में बने कंट्रोल रूम के ट्रोल फ्री नंबर या मौसम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी लेकर प्लान बनाएं। यात्रा के दौरान तीर्थयात्री ऊनी कपड़े, छाता, रेनकोट, वाटरप्रूफ ट्रेकिंग शूज, चलने की छड़ी, टोपी, दस्ताने भी अपने साथ रखें। मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना वाले जिलों में हल्का भूस्खलन, चट्टान गिरने, सड़कें बंद होने, नदी-नालों में पानी बढ़ने को लेकर चेतावनी जारी की है। ऐसे में पर्यटक कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 0135-1364 व 0135-2559898, 0135-2552627 समेत आपदा प्रबंधन के टोल फ्री नंबर 1070 या 0135-276066 व मौसम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (https://mausam.imd.gov.in) पर मार्ग व मौसम की जानकारी ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here