Site icon GAIRSAIN TIMES

टिहरी बांध प्रभावितों के पुनर्वास पर शुक्रवार को केंद्र में दो टूक बात, राज्य के सिचांई मंत्री सतपाल महाराज रखेंगे बांध प्रभावितों का पक्ष 

टिहरी बांध प्रभावितों के पुनर्वास पर शुक्रवार को केंद्र में दो टूक बात, राज्य के सिचांई मंत्री सतपाल महाराज रखेंगे बांध प्रभावितों का पक्ष

देहरादून।

टिहरी बांध परियोजना के प्रभावित लोगों के विस्थापन एवं पुनर्वास संबंधित समस्याओं के निस्तारण को शुक्रवार को श्रम शक्ति भवन नई दिल्ली में बैठक होगी। इसमें उत्तराखंड सरकार एवं केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के बीच वर्षों से लम्बित विस्थापितों की कई समस्याओं के निदान पर मंथन होगा। बैठक में राज्य के सिचांई मंत्री सतपाल महाराज भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि टिहरी बांध परियोजना से प्रभावित लोगों के विस्थापन पुनर्वास के संबंध में उत्तराखंड सरकार एवं टीएचडीसी के बीच कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। इसके बाद भी समस्याओं का निदान नहीं हो पाया है। कहा कि टिहरी बांध प्रभावितों की पात्रता के आंकलन को सम्पार्श्विक क्षति नीति 2013 के संबंध में, टिहरी बांध परियोजना के अवशेष लगभग 415 परिवारों के पुनर्वास को निजी भूमि अथवा नगद धनराशि के संबंध में बात होगी। टिहरी बांध झील के प्रभावित भिलंगना, भागीरथी घाटी में फैरी बोट, स्कूल बसों, दो रोपवे के संचालन समेत विस्थापितों की समस्या का समाधान का रास्ता निकलेगा। ये बैठक पुनर्वास संबंधी समस्याओं के समाधान की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

Exit mobile version