Site icon GAIRSAIN TIMES

रेड बुल क्रिकेट प्रतियोगिता में श्री गुरु राम पी जी कॉलेज देहरादून ने आई टी एम कॉलेज को हराकर फाइनल प्रतियोगिता जीती।

रेड बुल क्रिकेट प्रतियोगिता में श्री गुरु राम पी जी कॉलेज देहरादून ने आई टी एम कॉलेज को हराकर फाइनल प्रतियोगिता जीती।

देहरादून

आज दिनाँक 02 मार्च 2021 को रेड बुल क्रिकेट प्रतियोगिता में श्री गुरु राम पी जी कॉलेज देहरादून ने आई टी एम कॉलेज को हराकर फाइनल प्रतियोगिता जीती।

यह मैच रेड बुल कैंपस क्रिकेट सिटी ग्राउंड कुआंवाला देहरादून में हुआ। एसजीआरआर ने टॉस जीता और पहली बल्लेबाज़ी करते हुए 210 रन बनाये । जवाब में आई टी एम की टीम 160 रन ही बना पायी। एसजीआरआर के ओर से शोभित ने 69, एकांश ने 54 और विशाल डंगवाल ने 46 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच शोभित को चुना गया। टीम के महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य प्रो वी ए बौड़ाई ने टीम के विजयी होने पर टीम के सभी सदस्यों, टीम मैनेजर और टीम कोच को बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य नियंता डॉ एच् वी पंत, डॉ संदीप नेगी, डॉ हरीश जोशी, डॉ राकेश ढौंडियाल,ललित पंवार सहित कॉलेज के अनेक सदस्य उपस्थित थे।
अन्य दो टीमें डी ए वी पी जी कॉलेज एवं उत्तरांचल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की थी।

Exit mobile version