Site icon GAIRSAIN TIMES

विद्युत नियामक आयोग अध्यक्ष बने रिटायर आईएएस बीपी पांडे, राज्य में रह चुके हैं अपर मुख्य सचिव के पद पर 

विद्युत नियामक आयोग अध्यक्ष बने रिटायर आईएएस बीपी पांडे, राज्य में रह चुके हैं अपर मुख्य सचिव के पद पर

देहरादून।

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग अध्यक्ष के पद पर रिटायर आईएएस अफसर भगवती प्रसाद पांडे का चयन किया गया है। सीएम त्रिवेंद्र रावत का अनुमोदन मिलते ही शुक्रवार देर शाम आदेश जारी किया। बीपी पांडे 1983 बैच के आईएएस अफसर रहे हैं। उन्होंने उत्तराखंड में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा, एफआरडीसी जैसे अहम पदों पर भी अपनी सेवाएं दी हैं। 2014 में वे केंद्र सरकार में चले गए थे। रिटायर होने के बाद वे ऊर्जा निगम में बतौर स्वतंत्र निदेशक अपनी सेवाएं दे रहे थे। आयोग अध्यक्ष पद पर चयन होने से डेढ़ साल से खाली चल रही कुर्सी को स्थायी अध्यक्ष मिल गया है। सचिव ऊर्जा राधिका झा की ओर से शुक्रवार को आदेश किए गए।

Exit mobile version