Site icon GAIRSAIN TIMES

समीक्षा अधिकारी संदीप चमोला का कोरोना से निधन, सचिवालय संघ के रह चुके हैं पूर्व उपाध्यक्ष

समीक्षा अधिकारी संदीप चमोला का कोरोना से निधन, सचिवालय संघ के रह चुके हैं पूर्व उपाध्यक्ष

देहरादून।

समीक्षा अधिकारी और सचिवालय संघ के पूर्व उपाध्यक्ष संदीप चमोला का कोरोना से निधन हो गया है। उनके निधन पर सचिवालय संघ समेत तमाम दूसरे संगठनों ने शोक प्रकट किया।
सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि ऋषिकेश एम्स में कोरोना संक्रमण के उपचार के दौरान उनका देहांत हो गया। यह सभी के लिए अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। पूर्व महासचिव राकेश जोशी ने कहा कि उनके निधन से सचिवालय परिवार ने एक मृदुभाषी, व्यवहार कुशल व्यक्तित्व खो दिया है। इतनी अल्प आयु में उनका जाना, सभी के लिए दुख की की बात है। उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली, महासचिव प्रमोद कुमार ने भी शोक प्रकट किया।

Exit mobile version