Site icon GAIRSAIN TIMES

साधन समिति सचिव परिषद ने मांगा लाभांश, निबंधक कॉपरेटिव को पत्र लिख 2017-18 से लाभांश न मिलने पर जताई नाराजगी 

साधन समिति सचिव परिषद ने मांगा लाभांश, निबंधक कॉपरेटिव को पत्र लिख 2017-18 से लाभांश न मिलने पर जताई नाराजगी

देहरादून।

उत्तराखंड साधन समिति सचिव परिषद ने कई वर्षों से सहकारी समितियों को जिला सहकारी बैंकों से लाभांश न मिलने का मसला उठाया। निबंधक कॉपरेटिव को भेजे पत्र में बताया कि वर्ष 2017-18 से अभी तक न तो लाभांश मिला है। न ही जीरो प्रतिशत पर दिए जाने वाले ऋण में तीन प्रतिशत नाबार्ड से मिलने वाला ब्याज। इससे समितियों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है।
परिषद के निवर्तमान महामंत्री लक्ष्मण सिंह रावत ने बताया कि पहले प्रत्येक वर्ष समितियों को लाभांश मिलता था। हर बैंक में समितियों का पैसा जमा है। इस पर समितियों को हर साल लाभांश दिया जाना अनिवार्य है। ये सहकारिता एक्ट में ही व्यवस्था है। इसके बाद भी नियमित भुगतान नहीं हो रहा है। समितियां किसानों को जीरो प्रतिशत पर ब्याज उपलब्ध करा रही हैं। इस पर चार प्रतिशत ब्याज प्रतिपूर्ति राज्य सरकार की ओर से मिल रही है, लेकिन नाबार्ड से मिलने वाला तीन प्रतिशत हिस्सा नहीं मिल रहा है। इससे भी समितियों को नुकसान हो रहा है।

Exit mobile version